Home » राजस्थान न्यूज़ » ‘झोला छाप चिकित्सकों पर शिकंजा 07 एफआईआर दर्ज ‘‘

‘झोला छाप चिकित्सकों पर शिकंजा 07 एफआईआर दर्ज ‘‘

145 Views

भीलवाड़ा 08 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषानुसार जिले में झोला छाप चिकित्सकों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. चैतेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा बताया गया की जिले के विभिन्न उपखण्डो में 01 मई 2024 से 08 मई 2024 तक 07 एफआईआर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कराई गई है, जिसमें आसीन्द-02, हमीरगढ-01, मांडल-01, बागौर-01, रायपुर-01 व बिजौलिया-01 सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी द्वारा बताया गया की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी जिसमें आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाई जा सके। गौरतलब है कि झोला छाप, अवैध क्लिनिक, नीम हकीम पर चल रही निरंतर कार्यवाही से इन अवैध डिग्री धारकों में हड़कंप व्याप्त हैं।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This