Home » राजस्थान न्यूज़ » आमजन को टीबी मेडिसिन उपलब्ध कराने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित

आमजन को टीबी मेडिसिन उपलब्ध कराने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित

157 Views

भीलवाड़ा, 08 मई। आमजन को टीबी मेडिसिन उपलब्ध कराने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबी के मरीज जिनका इलाज चल रहा है उन्हें स्वास्थ्य संस्थान पर निःशुल्क दवाइयां अनुपलब्ध होने की स्थिति में ही स्वयं मरीज द्वारा दवाइयां क्रय करने की अनुमति दी जाती है। इसके अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारी द्वारा ओपीडी स्लिप पर टीबी की दवाइयां मय निक्षय आईडी अंकित कर हस्ताक्षर मय मोहर चस्पा की जाएगी इसके पश्चात टीबी मरीज उक्त ओपीडी स्लिप द्वारा दवाईयां क्रय करके बिल के साथ स्वयं मरीज का बैंक विवरण संबंधित मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, जिला क्षय निवारण केंद्र ,सीएचसी,पीएचसी, डिस्पेंसरी, जनता क्लिनिक पर जमा करवा देगा।  वहां से एसटीएस एसटीएलएस उन बिलो को संग्रहित कर डीटीसी भीलवाडा पर जमा करवाएगें। इसके पश्चात बिल के अनुसार डीबीटी के माध्यम से मरीज को भुगतान कर दिया जाएगा। टीबी मरीज को चिकित्सक द्वारा एक बार में अधिकतम 10 दिवस की टीबी की दवा ही लिखी जा सकेगी।
संलग्न फोटोः-1

—000—

मौसमी बीमारियों एवं लू-तापघात से बचाव के लिए चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग फैला रहा जागरूकता,

जिले के 326 विद्यालयी बच्चों को किया जागरूक

भीलवाड़ा, 08 मई। मौसमी बीमारियों एवं लू तापघात से बचाव के लिए चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग द्वारा जन जागरूकता फैलाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि बुधवार को 310 विद्यालयों के लक्ष्य के विरुद्ध 326 विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने विद्यालय में जाकर बच्चों को मौसमी बीमारी से बचाव तथा इससे उपचार के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को निःशुल्क ओआरएस के पैकेट भी बांटे गए। साथ ही आईईसी सामग्री का वितरण किया गया।
संलग्न फोटोः-

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This