Home » राजस्थान न्यूज़ » महिला आईटीआई भीलवाड़ा में नये व्यवसाय आरंभ इस सत्र से होंगे प्रवेश

महिला आईटीआई भीलवाड़ा में नये व्यवसाय आरंभ इस सत्र से होंगे प्रवेश

154 Views

भीलवाड़ा, 15 मई। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1988 से छात्राओं एवं महिलाओं को रोजगारपरक व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के उद्वेश्य से भीलवाडा मुख्यालय पर संचालित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा में रोजगार प्रशिक्षण महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने फलस्वरूप नवीन सत्र 2024-25 से महिला आईटीआई भीलवाडा में केस्मेटोलोजी, फैशन डिजाईनिंग एण्ड टैक्नोलोजी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग अस्सिटेन्ट में नये व्यवसायों में केन्द्रीयकृत ऑनलाईन प्रवेश होगे।

संस्थान अधीक्षक श्रीमती आशा दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए पूर्व में संचालित व्यवसायों के अतिरिक्त इसी सत्र से 3 नये व्यवसायें में भी प्रवेश होगे इस के लिए महिला आईटीआई में 3 नये व्यवसायों में अत्याधुनिक साजो सामान सहित लैब तैयार की गई है जिसमें एनसीवीटी के मापदण्डनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं प्रशिक्षणोपरान्त राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

उपरोक्त नये व्यवसायों के अतिरिक्त पूर्व में संचालित स्टेनोग्राफी एण्ड सेक्रेटियल असिस्टेन्ट(हिन्दी), मैकेनिक इलेक्ट्रोनिक्स, स्विईग टेक्नोलोजी व्यवसायों में भी इच्छुक छात्राएं एवं महिलाएं एनसीवीटी योजनान्तर्गत प्रवेश ले सकती है। राज्य सरकार द्वारा केवल महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शुल्क समाप्त कर दिया गया है।

प्रवेश के लिए इच्छुक महिला अभ्यार्थी राज्य स्तरीय केन्द्रीयकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा आवेदन पत्र राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in  या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 15 मई से आनलाईन आवेदन भरे जा सकेगें। प्रवेश के लिए इच्छूक अभ्यर्थी मोबाईल नम्बर 9929699117-9414971195 एवं 9413945580, 9414977923 पर एवं वेबसाईट लिंक ीhttps://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti_admission    का अवलोकन कर प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This