Home » भीलवाड़ा शहर » जनता को पेयजल, बिजली, चिकित्सा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में नहीं हो किसी प्रकार की लापरवाहीः जिला कलक्टर अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर पाई जाने वाली समस्याओं का करें शीघ्र निस्तारण

जनता को पेयजल, बिजली, चिकित्सा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में नहीं हो किसी प्रकार की लापरवाहीः जिला कलक्टर अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर पाई जाने वाली समस्याओं का करें शीघ्र निस्तारण

132 Views

भीलवाड़ा, 21 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि अधिकारी समस्याओं का पूर्ण रूप से निस्तारण करते हुए पानी, बिजली और चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें और समस्याओं का भी शीघ्र निस्तारण करें।

जिला कलक्टर नमित मेहता  मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में मेहता ने बिजली, पेयजल, चिकित्सा, संपर्क पोर्टल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रत्येक व्यक्ति तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना करें सुनिश्चित, हटाएं अवैध कनेक्शन

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें और पेयजल नहीं मिलने, दूषित होने अथवा कम मात्रा में आने वाली समस्त शिकायतों का तुरंत समाधान करें।

सभी जगह सही दबाव के साथ पानी पहुंच रहा है इसका ध्यान रखा जाए और गुणवत्ता के सैंपल लिए जाए। कहीं कोई पाइपलाइन से लीकेज हो रहा है तो तत्काल रिपेयर किया जाए। इसी तरह रिजिडुअल क्लोरीन टेस्ट सहित अवैध कनेक्शन एवं बूस्टर के खिलाफ सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। पेयजल के समय जो लीकेज नजर आए उन्हें रिपेयर किया जाए। जल वितरण एवं गुणवत्ता संबंधी समस्याओं का निराकरण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जाए।

जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि इस गर्मी के मौसम में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि बिजली, पेयजल और चिकित्सा की आवश्यकताओं को उचित प्रबन्धन से पूर्ण किया जाए और इन विभागों के अधिकारियों को यदि धरातल पर कोई समस्या आती है तो पूरा प्रशासन साथ मिलकर इनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता को पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता नहीं होनी चाहिए।

जिले के अस्पतालों में सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां एवं पर्याप्त स्टाफ हो उपलब्ध

जिला कलक्टर ने कहा कि तापमान में वृद्धि होने के आसार को देखते हुए हीट स्ट्रोक का खतरा हो सकता है। इसके लिए सीएमएचओ को जिले के अस्पतालों,  सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां एवं स्टाफ उपलब्ध रखने के लिए निर्देशित किया।

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक व निर्धारित समयावधि में हो

उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिये।राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के इन प्रकरणों के निस्तारण के दौरान परिवादियों की संतुष्टि में वृद्धि हो रही है जिसको और बढाएं। उन्होंने कहा कि जिले में संपर्क पोर्टल पर अधिक पुराने प्रकरण शेष नहीं रहें अतः  सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्वक त्वरित निस्तारण करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, उपखंड अधिकारी आव्हाद नि. सोमनाथ, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सत्यपाल जांगिड़, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, डीटीओ गौरव यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This