Home » भीलवाड़ा शहर » 414 मतगणना कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

414 मतगणना कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

124 Views

भीलवाड़ा, 24 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना कार्य के लिए शुक्रवार को नगर परिषद टॉउनहॉल में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी, माईक्रो पर्यवेक्षक, गणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायकों को ट्रेनिंग दी गई।

प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ (विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास ) श्री मोहम्मद ताहिर ने बताया कि इस दौरान 9 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 135 माइक्रो पर्यवेक्षक, 135 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 135 मतगणना सहायक कुल 414 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण श्री मोहम्मद ताहिर तथा सहायक प्रभारी अधिकारी श्री नारायण जागेटिया तथा सीबीईओ अब्दुल शाहिद शेख आदि ने मतगणना कार्मिकों को गणना प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी दी। श्री ताहिर ने बताया कि मतगणना के दौरान सभी प्रशिक्षण ले रहे कार्मिक निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की शत्-प्रतिशत पालना करे तथा प्रशिक्षण को गंभीरता से ले, अपनी सभी शंकाओं का समाधान ट्रेनिंग के दौरान कर लेवे। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम की हैण्ड ऑन ट्रेनिंग भी करवाई गई। मतगणना के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्र को सावधानीपूर्वक भरे जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्री एएन सोमनाथ, श्री अजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This