Home » भीलवाड़ा शहर » जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले की विभिन्न गौशाला तथा काइन हाउस का किया निरीक्षण गौशालाओं में चारा, दाना पानी तथा छाया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले की विभिन्न गौशाला तथा काइन हाउस का किया निरीक्षण गौशालाओं में चारा, दाना पानी तथा छाया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश

133 Views
  1. भीलवाड़ा, 26 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार को नौगांवा स्थित माधव गौशाला, नगर परिषद काइन हाउस तथा सिंदरी के बालाजी के नजदीक अवस्थित कामधेनु गौशाला का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में गौवंशो के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पशुओं के लिए छाया, पानी, चारे आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। माधव गोशाला में व्यवस्थापक अजीत सिंह ने गोशाला में  पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने गौशाला में गौ वंश की संख्या तथा उनकी नस्ल की जानकारी ली। इससे पूर्व श्री मेहता ने गौ पूजन भी किया तथा उन्हें आहार खिलाया।

    संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ अलका गुप्ता ने जिले की शहरी तथा ग्रामीण सहित 7 गौशालाओं में भीषण गर्मी के मद्देनजर अतिरिक्त पानी की व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था के लिए अपनी बात जिला कलक्टर के समक्ष रखी। जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एसई राजपाल सिंह को जलदाय विभाग के अधिकारी ने गौशालाओं में पानी की आपूर्ति के लिए विजिट कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए की पशुओं के लिए बनाई गई पानी की खेलियां भरी हुई हो। जिला कलक्टर ने पशुओं के चारे व पानी के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

    काइन हाउस का निरीक्षण

    जिला कलेक्टर ने काइन हाउस में पशुओं के लिए भिन्न भिन्न आयुवर्ग के पशुओं के लिए पार्टीशियन करने, पशुओं के लिए बाड़े बनाकर छाया, पानी की व्यवस्था के लिए एक्सईएन सूर्यप्रकाश संचेती को निर्देश दिए तथा उपखंड अधिकारी श्री एएन सोमनाथ को सामंजस्य स्थापित कर काइन हाउस को व्यवस्थित करने को कहा।

    निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी  ए एन सोमनाथ, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ अलका गुप्ता, उपनिदेशक पशुपालन  गौतम रांका, एसई पीएचईडी राजपाल सिंह, पशु चिकित्सक संजय खोईवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This