Home » भीलवाड़ा शहर » नेहरू विहार में इंछापूर्ण बालाजी मंदिर प्रागण में लगाई पानी की टंकी

नेहरू विहार में इंछापूर्ण बालाजी मंदिर प्रागण में लगाई पानी की टंकी

153 Views

भीलवाड़ा 03 जून। भीलवाड़ा शहर की नेहरू विहार कॉलोनी स्थित ईच्छापूर्ण बालाजी व नर्बदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आज कॉलोनीवासियों की उपस्थिति में पानी की टंकी सहित नलकूप का विधि विधान पूर्वक पूजा कर शुभांरभ किया गया। जिसका उद्घाटन करते हुए स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने कहा कि इससे गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। गर्मियों के मौसम में पेयजल का भारी संकट रहता है, इस नलकूप के शुभारंभ से स्थानीय कॉलोनीवासियों के साथ-साथ पशु पक्षियों को पेयजल उपलब्ध होने से राहत मिलेगी। उद्घाटन के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल व भगवान सिंह का भी सानिध्य रहा।
बालाजी मंदिर के भक्त गोवर्धन वैष्णव ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर में आये दिन पानी की बहुत समस्या आ रही थी, जिसे दूर करने के लिए कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर कुंए पर टंकियों सहित नई मोटर लगाकर आज विवि विधान पूर्वक चालू की गई जिससे कॉलोनीवासियों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी भरी गर्मी से पानी से राहत मिलेगी। यह नलकूप व टंकिया स्व. प्रेम देवी वैष्णव की स्मृति में गोवर्धन वैष्णव द्वारा लगाई गई।
इस अवसर पर गोपाल शर्मा, कैलाश सेन, दुर्गेश बैरागी, केदार वैष्णव, बालकिशन सोनी, श्रीमती रेखा कंवर, श्रीमती भंवरी देवी सेन, ज्योति वैष्णव, सीमा वैष्णव, ममता देवी व संजू वैष्णव सहित कॉलोनी के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This