Home » भीलवाड़ा शहर » जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देश पर जिलेभर में चला सघन अभियान अधिकारियों ने क्षेत्र में पानी, बिजली, चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं परखी, ई मित्र केंद्रों का भी किया औचक निरीक्षण’

जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देश पर जिलेभर में चला सघन अभियान अधिकारियों ने क्षेत्र में पानी, बिजली, चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं परखी, ई मित्र केंद्रों का भी किया औचक निरीक्षण’

185 Views

भीलवाड़ा, 07 जून। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देश पर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी, तहसीलदार तथा विकास अधिकारी की टीमों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ अभियान के तौर पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न जोन में पेयजल आपूर्ति, विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विद्युत की निर्बाध रूप से सप्लाई तथा सामुदायिक तथा प्राथमिक चिकित्सा संस्थान में चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सा संस्थान में दिए जा उपचार, दवाओं की उपलब्धता की भी जांच की तथा रोगियों व उनके परिजनों से फीडबैक लिया।

इसके अतिरिक्त अधिकारियों ने जल जीवन मिशन की साइट पर किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन एवं जल संरक्षण के कार्यों को भी देखा।

अधिकारियों ने शहर के विभिन्न भागों में संचालित ई मित्र केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ई-मित्र कियोस्क धारकों को आवेदनकर्ताओं से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल नही करने की हिदायत दी गयी।

अधिकारियों ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्लॉक लेवल पर पौधारोपण अभियान की तैयारी की भी समीक्षा की।
—000—

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This