Home » राजस्थान न्यूज़ » मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है।

176 Views

श्री शर्मा आज राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही, कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए वीर जवानों को नमन किया। श्री शर्मा ने कहा कि आमजन की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार लगातार कई बड़े फैसले ले रही हैं, जिससे अपराध के आंकड़ों में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पेपरलीक मामले में एसआईटी जांच, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन, महिला और दलित अत्याचार को कम करने सहित विभिन्न मामलों में कई नीतिगत निर्णय लिए हैं, जिनके अपेक्षित परिणाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय के साथ अपराधों के तरीके बदल रहे हैं, ऐसे में राजस्थान पुलिस भी खुद को लगातार आधुनिक बना रही है।
पुलिस बल को आधुनिक हथियारों, फॉरेंसिक साइंस और साइबर अपराध की रोकथाम जैसी तकनीकों में दक्ष बनाया जा रहा है ताकि वे भविष्य में आने वाली प्रत्येक चुनौती का सामना कर सकें। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजस्थान पुलिस कल्याण निधि के लिए डेढ करोड़ रूपये राजस्थान पुलिस बेनेवलेन्ट फण्ड के लिए 1 करोड़ तथा उत्सव फंड में 1 करोड़ रूपये से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपए आवंटित करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने कहा कि जनमानस में पुलिस की विश्वसनीयता तथा कर्तव्यपरायणता को और मजबूत बनाने में राजस्थान पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़गी।
इससे पहले श्री शर्मा ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहादत को नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को पुलिस पदक से सम्मानित किया। प्रदेश के अन्य जिलों में भी राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम हुए। बाड़मेर में पुलिस लाईन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर पुलिस प्रदर्शनी लगाई गई और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। सराहनीय सेवा के लिए पुलिस के जवानों को सम्मानित भी किया गया। हनुमानगढ़ पुलिस लाइन में इस सिलसिले में नशामुक्ति और यातायात जागरुकता को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई। चित्तौड़गढ़ में राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस पुलिस लाइन में मनाया गया। इस अवसर पर 40 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिये सम्मानित किया गया। चूरू में पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में जवानों ने वृक्षा रोपण कर उनकी देखभाल की शपथ ली।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This