Home » भीलवाड़ा शहर » नेहरू विहार में चंबल के पानी की लाइन का उद्धाटन

नेहरू विहार में चंबल के पानी की लाइन का उद्धाटन

164 Views

भीलवाड़ा 26 जून 00e9f6d3-8e49-4044-b139-2a683c3311d3नेहरू विहार में आज चंबल के पानी की लाइन डाली गई थी जिसका क्षेत्र के जनप्रतिनिधियौ ब वरिष्ठ जागरूक नागरिकों द्वारा आज उद्घाटन किया गया जिसने क्षेत्रवसीयो ने बताया कि पानीके लिए 2017 से संघर्ष कर रहे थे इस संबंध में क्षेत्रवासी पूर्व विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी जी से उनके कार्यकाल में मिले उन्होंने पूरा सहयोग करते हुवे चंबल के पानी के लिए टंकी व पंप हाउस के लिये राशि स्वीकृत कराई और यूआईटी को निर्देशित कर जल्द काम शुरू करवाया नेहरू विहार निवासी रेखा कँवर के नेतृत्व में महिला मंडल पूर्व विधायक से कहीं बार मिला आज सभी महिलाओं में ख़ुशी है आज़ाद जी शर्मा का भी विशेष सहयोग रहा वर्तमान विधायक कोठारी जी ने भी हमारी समस्या को प्रमुखता से लिया और क्षेत्र के निवासियों ने संघर्ष किया तो आज पानी नेहरू विहार तक पहुँच गया

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This