Home » राजपूत सामाजिक समाचार » पुरावतो का इतिहास पुस्तक का विमोचन

पुरावतो का इतिहास पुस्तक का विमोचन

392 Views

इतिहास जिसमें हम संस्कारित होकर सभी समाजों की सेवा कर सके तथा शिक्षा के माध्यम से आर्थिक समृद्धि प्राप्त कर ऐसा कार्य करें जिसमें आने वाली पीढ़ी को इस प्रकार का इतिहास लिखने का मौका मिले मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य वह नाथद्वारा के विधायक कुंवर श्री विश्वराज सिंह का रविवार को नगर निगम स्थित महाराणा प्रताप सभागार मैं पुरावतो का इतिहास पुस्तक के विमोचन समारोह में बतोर मुख्य अतिथि संम्बोधित कर रहे थे । यह कार्यक्रम पुरावत इतिहास संकल्प एवं सेवा समिति प्रताप शोघ संस्थान एवं भोपाल नोबल्स संस्थान के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित किया गया । समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह सलामपुरा ने बताया कि एकत्रित समाजजनों द्वारा एक काफिले के साथ शोभायात्रा शुरू हुई, जो अजमेर चौराहे से ओवरब्रिज होते पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से गोल पियाऊ चौराये से होते हुए नगर निगम स्थित समारोह स्थल पर पहुंचे । इस दौरान पुस्तक के लेखक भूपेंद्र सिंह राठौड़ व समाज के भामाशाहों का स्वागत भी किया गया ।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This