इतिहास जिसमें हम संस्कारित होकर सभी समाजों की सेवा कर सके तथा शिक्षा के माध्यम से आर्थिक समृद्धि प्राप्त कर ऐसा कार्य करें जिसमें आने वाली पीढ़ी को इस प्रकार का इतिहास लिखने का मौका मिले मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य वह नाथद्वारा के विधायक कुंवर श्री विश्वराज सिंह का रविवार को नगर निगम स्थित महाराणा प्रताप सभागार मैं पुरावतो का इतिहास पुस्तक के विमोचन समारोह में बतोर मुख्य अतिथि संम्बोधित कर रहे थे । यह कार्यक्रम पुरावत इतिहास संकल्प एवं सेवा समिति प्रताप शोघ संस्थान एवं भोपाल नोबल्स संस्थान के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित किया गया । समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह सलामपुरा ने बताया कि एकत्रित समाजजनों द्वारा एक काफिले के साथ शोभायात्रा शुरू हुई, जो अजमेर चौराहे से ओवरब्रिज होते पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से गोल पियाऊ चौराये से होते हुए नगर निगम स्थित समारोह स्थल पर पहुंचे । इस दौरान पुस्तक के लेखक भूपेंद्र सिंह राठौड़ व समाज के भामाशाहों का स्वागत भी किया गया ।

Author: shiningmarwar
Super