Home » राजस्थान न्यूज़ » आंवटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें अधिकारी जिला स्तरीय बैठक में जिला कलक्टर ने योजनाओं की समीक्षा कर दिये निर्देश

आंवटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें अधिकारी जिला स्तरीय बैठक में जिला कलक्टर ने योजनाओं की समीक्षा कर दिये निर्देश

148 Views

 

शाहपुरा संवादाता 10 सितम्बर। जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने श्री शेखावत ने बजट घोषणाओं के क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए उक्त कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर श्री शेखावत ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाया जाये। ई-फाईलिंग प्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त राजकीय कार्यालयों में ई-फाईलिंग के माध्यम से कार्य किया जाये। विभागीय योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने के लिये जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करें।ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने बैठक में ज़िले में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए स्थानों का दौरा कर संबंधित अधिकारियो को डैमेजड लैंड की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये |

बैठक में चर्चा के दौरान ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से प्रकरणों का निस्तारण किया जाये ताकि 30 दिन से अधिक अवधि तक प्रकरण लम्बित नहीं रहे। पीएमओ प्रकरणों और जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का भी उचित निस्तारण करते हुए परिवादियों को संतुष्ट किया जाये। जिन प्रकरणों में कार्य नियमानुसार होना संभव है, उन्हें लम्बित नहीं रखा जाये। कर्मयोगी पोर्टल पर शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन और अधिक से अधिक कोर्स करवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अंतरविभागीय प्रकरणों का निस्तारण अधिकारी आपसी समन्वय से करें। साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये एंटी लार्वा गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग गंभीरतापूर्वक उक्त कार्यवाही सुनिश्चित करे। बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के तहत अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी जल्द से जल्द इन कार्यों को पूर्ण करें।बैठक में आगामी 17 अगस्त को आयोजित होने वाले रोज़गार मेले के सफल आयोजन के लिए ज़िला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया |

बैठक के दौरान अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर श्री सुनील पुनिया , ज़िले के समस्त एसडीएम सहित सभी ज़िला स्तरीय आधिकारिगण मौजूद रहे।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This