Home » Uncategorized » विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक रोजगार उत्सव की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक रोजगार उत्सव की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

132 Views

भीलवाड़ा, 10 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के साथ-साथ समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं के आवंटित लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।

बैठक में उन्होंने रोजगार उत्सव, राइजिंग राजस्थान, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति प्रगति, शहर की साफ सफाई, निराश्रित पशुओं के समाधान, बिजली, पेयजल, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, संपर्क पोर्टल व विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में 17 सितंबर को आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारियों को लेकर सीएमएचओ और रोजगार विभाग के उपनिदेशक को निर्देशित किया। साथ ही जिलें में विभिन्न विभागों के कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास व उद्घाटन के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए

जिला कलक्टर मेहता ने शहर में निराश्रित पशुओं को गौशालाओं तथा नंदीशालाओं में भेजने को लेकर नगर परिषद एक्सईएन  सूर्यप्रकाश संचेती को निर्देश दिए। इसके साथ ही पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को इसके लिए गौशालाओं और नंदीशालाओं को पाबंद करने को लेकर निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बारिश से खराब हुई सड़को की मरम्मत के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी से जिले में बांधो की ओवरफ्लो की स्थिति की जानकारी ली।

‘राइजिंग राजस्थान‘ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की दी जानकारी

बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक के. के. मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 9 से 11 दिसंबर के बीच राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम का आयोजन राजधानी जयपुर में किया जाएगा। जिसमें राज्य में देश-विदेशों के निवेशकों से एमओयू किया जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में राइजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिसके तहत भीलवाड़ा जिलें में भी राइजिंग भीलवाड़ा 2024 का 9 नवंबर को किया जाना प्रस्तावित है। इसमें भी निवेशकों द्वारा एमओयू किया जायेगा। इन इकाइयों के प्राथमिकता आधार पर हैण्डहोल्डिंग कर नियमानुसार सरकार की योजनाओं में लाभान्वित कराया जाएगा। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ऊर्जा, पर्यटन, पर्यावरण, श्रम, कौशल, यूडीएच, राजस्व, कृषि, खान विभागों में आने वाले नए निवेशकों के साथ संबंधित विभाग एमओयू करें तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। इसके अतिरिक्त सभी औद्योगिक संघों/ औद्योगिक संगठनों/उधमियों के साथ बैठक आयोजित किये जाने के निर्णय प्रदान किये।

जिला कलक्टर ने मानसून सीजन को दृष्टिगत रखते हुए मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू, स्क्रब टाइफस, चिकनगुनिया जैसी वैक्टर जनित बीमारियों का ट्रांसमिशन सीजन होने से इन बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम हेतु जिले में व्यापक स्तर पर एन्टीलार्वल गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में सीएमएचओ को निर्देश दिए । उन्होंने सीएमएचओ को मौसम को ध्यान में रखते हुए फॉगिंग करवाने, घर-घर सर्वे करवाने, लोगों को मौसमी बीमारियों बचाव के लिए जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, सभी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित रूप से समीक्षा की जाए और जो समस्याएं सामने आ रही हैं, उनके समाधान के लिए उच्च स्तर पर अवगत करवाया जाए।साथ ही, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान बैठक में एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, सीईओ शिवपाल जाट, ओ.एस.डी यूआईटी मोहम्मद ताहिर, एसडीएम आव्हाद नि. सोमनाथ, सहित विद्युत, पेयजल, पीडब्ल्यूडी, एवं शिक्षा  विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This