ककरोलिया माफी ( बलराम वैष्णव ):- जिला मुख्यालय के नेहरू विहार 14 नंबर सेक्टर में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया गया, गणेश चतुर्थी पर घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की, जहां 10 दिनों तक बप्पा की पूजा अर्चना की गई, इस दौरान डांडिया की खनक सुनाई दी, वहीं आज अनंत चतुर्दशी पर भारी मन से बप्पा को विदाई दी गई, गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन के पहले गणपति बप्पा की विधिवत पूजा अर्चना कर उन्हें लड्डू, मोदक व फल अर्पित किए गए, इसके बाद आरती की गई तथा अप्पा से प्रार्थना की गई कि घर परिवार में सुख समृद्धि व खुशहाली आये तथा बप्पा का आशीर्वाद सदा बना रहे, इस दौरान गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे भी लगाए गए । त्रिवेणी संगम में गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया गया । इस दौरान गणेश शर्मा, महावीर खटीक, पवन सेन, सागर खटीक, राजू , देवेंद्र सिंह, नारायण खटीक, राजकुमार, चंदसाकेर, नरेश जितनी, नीलेश खटीक, हनी, रोहित खटीक, नवरतन खारोल आदि कई मौजूद थे ।।

Author: shiningmarwar
Super