Home » भीलवाड़ा » वैष्णव परिवार द्वार गणपति बप्पा का किया विसर्जन

वैष्णव परिवार द्वार गणपति बप्पा का किया विसर्जन

122 Views


सवाईपुर क्षेत्र के ढ़ेलाणा व ककरोलिया माफी गांवों में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया गया, गणेश चतुर्थी पर घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की, जहां 10 दिनों तक बप्पा की पूजा अर्चना की गई, वहीं आज अनंत चतुर्दशी पर भारी मन से बप्पा को विदाई दी गई, गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन के पहले गणपति बप्पा की विधिवत पूजा अर्चना कर उन्हें लड्डू, मोदक व फल अर्पित किए गए, इसके बाद आरती की गई तथा अप्पा से प्रार्थना की गई कि घर परिवार में सुख समृद्धि व खुशहाली आये तथा बप्पा का आशीर्वाद सदा बना रहे, इस दौरान गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे भी लगाए गए । वही कोठारी नदी में गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया गया । इस दौरान सांवरमल वैष्णव, बलराम वैष्णव, शिवानी वैष्णव, ज्योती शर्मा, सोणा कंवर, पंकज, कुसुम लता, खुशबू, संदीप, अवंतिका आदि कई मौजूद थे ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This