Home » शाहपुरा » जन-सुनवाई में प्राप्त सभी आवेदनों पर करें शत-प्रतिशत निराकरण – ज़िला कलेक्टर

जन-सुनवाई में प्राप्त सभी आवेदनों पर करें शत-प्रतिशत निराकरण – ज़िला कलेक्टर

120 Views

 

 

शाहपुरा , 19 सितंबर  तीसरे गुरुवार को आयोजित होने वाले जन सुनवाई में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत ने जन-सुनवाई में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए।

उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जन-सुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकृत कर उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाना है। अत: सभी अधिकारी जन-सुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्रता से कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में कुल 21 प्रतिवाद प्राप्त हुए जिसमें से 2 परिवादों का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया | जनसुनवाई में प्रमुख रूप से अतिक्रमण, रास्ते के प्रकरण, पानी भराव की समस्या, गंदगी, जल निकासी, पानी का कनेक्शन, राशन कार्ड चालू करवाने, तथा पुलिस संबंधी प्रकरण प्राप्त हुए जिनको जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर त्वरित तथा संतुष्टि पूर्ण समाधान के लिए निर्देशित किया।

 

*ज़िला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित*

जिला जनअभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमे 38 प्रकरणों पर सुनवाई की गई तथा मौक़े पर 22 का निस्तारण किया गया | बैठक में लम्बित प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर श्री शेखावत ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले सभी प्रकरणों को निश्चित समयावधि में निस्तारित किया जाये। जिला कलक्टर श्री शेखावत ने संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 6 महीने से अधिक लम्बित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत दी जाये।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुनील पुनिया , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमित कुमार गर्ग , नगर परिषद आयुक्त श्री राम किशोर सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा सभी उपखंड से उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This