Home » भीलवाड़ा » सिंगोली श्याम ने लिए तुलसी संग लिए सात फेरे

सिंगोली श्याम ने लिए तुलसी संग लिए सात फेरे

119 Views

भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सोलंकिया का खेड़ा गांव में देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगोली श्याम ने माता तुलसी के साथ सात फेरे लिए, वहीं इससे पूर्व गाजे-बाजे के साथ ठाकुर जी की बारात निकाली गई । ग्रामीण छोटू लाल प्रजापत ने बताया कि सोलंकिया का खेड़ा गांव में नारायण हवालदार के द्वारा देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन किया, जिसमें सिंगोली श्याम ठाट-बाट से बनास नदी के किनारे पहुंची, जहां पर बारात का स्वागत किया गया, सिंगोली श्याम की बारात ढोल-नगाड़े के साथ गांव में पहुंची, जहां ग्रामीणों द्वारा ठाकुर जी की बारात का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, वहीं बारातियों के लिए जलपान व अल्पाहार की व्यवस्था की गई, ठाकुर जी बारात लेकर बालाजी मंदिर पर पहुंचे, जहां ठाकुर जी ने तोरण की रस्म पूरी की, वही दोपहर चारभुजा नाथ ठाकुर जी माता तुलसी के साथ चवरी में विराजमान हुए, जहां पंडित विनोद शर्मा पीपली ने 11 जोड़ों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी देवताओं का हवन कर स्थापना कि जहां महिलाओं के मंगल गीत के साथ सिंगोली श्याम ने माता तुलसी के साथ सात फेरे लिए, वही लोगों ने माता तुलसी के लिए कन्यादान किया । इस दौरान देवकिशन, दिनेश, श्यामलाल, सज्जन सिंह, गोपाललाल, पप्पू लाल, बंशी लाल, नारायण प्रजापत, , आदि कई मौजूद रहे ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This