Home » भीलवाड़ा » बनकाखेड़ा में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन

बनकाखेड़ा में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन

100 Views

भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत में छ:मासिक ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा सरपंच रामूदेवी गाडरी की अध्यक्षता 27नवम्बर बुधवार को आयोजित की गई।ब्लॉक संसाधन व्यक्ति मैना सेन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 1अप्रैल 24 से 30सितंबर 2024 तक छ माह में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा,स्वच्छता,पी एम आवास एवम व्यक्तिगत कार्य 21नवम्बर 24 से 26 नव.24 तक सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा भौतिक सत्यापन कर बुधवार को ग्राम सभा में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अंकेक्षण टीम द्वारा आवास 27,मनरेगा कार्य 36 जिसमे 4व्यक्तिगत कार्य,शौचालय शून्य आदि कार्यों का भौतिक सत्यापन किया।ग्राम पंचायत में 1338 पंजीयन जॉबकार्ड में से 1101 सक्रिय जॉबकॉर्ड हे।टीम में ब्लॉक संसाधन व्यक्ति मैना सेन,ग्राम संसाधन व्यक्ति गणपत सिंह,हंसा बैरागी,महावीर वैष्णव,सचिव श्याम लाल जाट,कनिष्ठ लिपिक सांवरमल तेली,आयुष डा.मुकेश वैष्णव,समाज सेवक एवम ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गाडरी,वार्डपंच, मेट सहित ग्रामीण मौजूद थे।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This