Home » भीलवाड़ा » चावंडिया में अज्ञात कारणों के चलते दो बाड़ों में लगी आग, आग से कार, चारा व कुट्टी राख।

चावंडिया में अज्ञात कारणों के चलते दो बाड़ों में लगी आग, आग से कार, चारा व कुट्टी राख।

97 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के चावंडिया गांव में रविवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते दो बाड़ों में आग लग गई, आग की चपेट में आने से नैनो कार सहित चारा व कुटी जलकर राख हो गए, दमकल की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । कमलेश शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते श्यामलाल पिता हजारी पुरोहित व रामकिशन पिता बंशीलाल शर्मा के बाड़े में आग लग गई, ग्रामीणों ने पानी के टैंकर व पास के कुएं की मोटर चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल होती गई, आग पर काबू न पता देखकर ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी, भीलवाड़ा से पहुंची दमकल की गाड़ी ने एक और राउंड कर ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, आग लगने से आसमान में दूर तक धुआं दिखाई दिया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक श्यामलाल के बाड़े में दो ट्रॉली चारा, एक ट्राली मक्का की कुट्टी व लकड़ियां जल गई । वही रामकिशन शर्मा के बाड़े में टिन शेड के नीचे रखी नैनो कार, एक ट्राली मक्का की कड़प, दो ट्रॉली खाखला व कुट्टी सहित लकड़ियां आग में जलकर राख हो गई । आग की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This