भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा- औद्योगिक भ्रमण योजनांतर्गत कक्षा 9 व 10 के 105 विद्यार्थियों को द्वितीय औद्योगिक भ्रमण करवाया गया । प्रधानाचार्या प्रतिष्ठा ठाकुर एवं उपप्राचार्य राजकुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया । भ्रमण दल प्रभारी शिवराज मीणा ने बताया कि माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज भीलवाड़ा में कक्षा 9 व 10 की ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड की 61 छात्राओं एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर ट्रेड के 44 छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण में भाग लिया । दल प्रभारी मीणा ने बताया कि कौशल मित्र शारदा सुखवाल एवं व्यावसायिक ट्रेनर पवन जांगिड़ एवं वंदना सेन की देखरेख में छात्रों ने विभिन्न तकनीकी जानकारियां हासिल की । सरोज चौधरी एवं रेखा जैन ने छात्रों को अनुशासित रखते हुए भ्रमण करवाया । कॉलेज में आईटी लैब, टैक्सटाइल केमेस्ट्री लैब, स्पिनिंग लैब, वीविंग लैब, प्रोसेसिंग लैब आदि प्रयोगशालाओं में भौतिक रूप से मशीनों को देखा एवं कार्य प्रणाली को समझा । संबंधित प्रयोगशालाओं के विशेषज्ञों ने छात्रों को गंभीरता पूर्वक कार्य प्रणाली समझाई । कॉलेज प्रशासन की तरफ से कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. डी. एन. व्यास, आईटी एचओडी डॉ. रितेश सारस्वत, टेक्सटाइल एचओडी डॉ देव कुमार दास, राम सिंह मीणा, डॉ.श्याम सुंदर बैरवा आदि का विशेष सहयोग रहा ।।

Author: shiningmarwar
Super