Home » भीलवाड़ा » देवेंद्र यूथ फुटबॉल प्रतियोगिता में बड़लियास सीनियर विजेता

देवेंद्र यूथ फुटबॉल प्रतियोगिता में बड़लियास सीनियर विजेता

97 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में एक दिवसीय देवेंद्र यूथ फुटबॉल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया, फाइनल मुकाबले में बड़लियास सीनियर ने बड़लियास जूनियर को हराकर किताब अपने नाम किया । आयोजक कर्ता ओम प्रकाश रावणा राजपूत ने बताया कि स्वर्गीय नवरत्न सिंह की स्मृति में देवेंद्र यूथ फूटबॉल क्लब के द्वारा एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को हुआ । प्रतियोगिता का आयोजन बड़लियास की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ, प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया । पहला सेमीफाइनल बड़लियास सिनियर बनाम कोदुकोटा के बीच खेला गया, जिसमें बड़लियास जूनियर की टीम 1-0 विजेता रही । दूसरा सेमीफाइनल बड़लियास जुनियर बनाम आमा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बड़लियास जुनियर 2-0 विजेता रही । वही फाइनल किताबी मुकाबला बड़लियास सीनियर बनाम बड़लियास जूनियर के बीच खेला गया, जिसमें बड़लियास सीनियर की टीम 1-0 से विजय होते हुए खिताब अपने नाम किया । समापन समारोह में विजेता बड़लियास सिनियर टीम को ₹ 2100 व ट्रॉफी तथा उपविजेता बड़लियास जूनियर टीम को ₹ 1100 व ट्राफी देकर सम्मानित किया ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This