106 Views
भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के बड़े मंदिर में आज मगसर सुदी दशम रवि सिद्धि योग के पावन अवसर पर विशेष बांके बिहारी का श्रृंगार किया गया, चारभुजा नाथ को बाके बिहार की सतरंगी पोशाक धारण कराई गई, जिसमें कुर्ता, पजामा, साफा मोतियों व जरी में जडीत किया गया है । ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर पुजारी विकास पाराशर ने आज प्रातः मंगला दर्शन के बाद से ही बांके बिहारी की तर्ज पर भक्तों द्वारा दी गई, विशेष पोशाक को धारण कराया गया, आज दिन भर बांके बिहारी की पोशाक में चारभुजा नाथ के भक्तों का ताता लगा रहा ।।

Author: shiningmarwar
Super