Home » भीलवाड़ा » शादी की सालगिरह के उपलक्ष में विद्यार्थियों को वितरण किया स्वेटर

शादी की सालगिरह के उपलक्ष में विद्यार्थियों को वितरण किया स्वेटर

107 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती रेड़वास ग्राम पंचायत क्षेत्र के कानपुरिया गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा के तत्वावधान में भामाशाह ने अपनी शादी की सालगिरह के उपलक्ष पर 64 बच्चों को स्वेटर वितरण किये । फाउंडेशन संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के लिए ‘भीख नहीं-किताब दो’ मुहिम के तहत सर्दियों के बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए, जिससे भामाशाह सुशील बांगड़ की शादी की सालगिरह के उपलक्ष पर बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए, स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे । संस्थाप्रधान अजय बेनीवाल ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान मनीष चेचाणी, हेमंत गर्ग, राहुल जासु आदि कई मौजूद रहे ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This