भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के चावंडिया गांव में शनिवार रात्रि को एक शाम चामुंडा माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मेवाड़ और मारवाड़ के डेढ़ दर्जन से अधिक भजन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी । जिसे मानो चावंडिया गांव में भजन गायक कलाकारों का मेला लगा हो । एक शाम चामुंडा माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन रात्रि 9:00 बजे से हुआ, इसमें जगदीश वैष्णव मुंगाना ने गणपति व मारा सतगुरु कृपा किनी मारी सुरत भजन में लागी… गुरु वंदना के साथ विशाल भजन संध्या की शुरुआत की, इसके बाद धर्मराज मेजा ने जाणो माने चावंडिया मारी मात भवानी का पर्चा भारी वो…, अर्जुन राणा ने जो प्रेम गली में आया ही नही वो प्रेम निभाना जाने ही नहीं…, रमेश माली पाली ने पर्चों अपरम्पार चामुंडा की महिमा अपरम्पार…, अनिता जांगीड़ ने हिमाचल के घर कन्या जन्मी…, भगवत सुथार ने चुनर ओढ़ लोनी मारी चामुंडा रानी घूंघट में दिखे थारी नथबाली…, सुर लहरी लहरी लेहरु दास वैष्णव ने मारा कोटड़ी का श्याम ने खम्मा रे खम्मा…, हेमराज गोयल थाने विनती करो बारंबार जगदंबा मारी विनती सुनो…, त्रिशा सुथार ने माताजी चावंडिया धरती पर मंदिर भारी वो थारे दर्शन आवे नर नारी.., नरेश प्रजापत ढोल गेरा बाजे वो मंदिर में माता जी का दर्शन में पावा…, गोकुल शर्मा ने गाडियां गाडियां होटला पर नाम लिख्यो सांवरिया सेठ को… व मुकदमा जीत गया रे राजा राम बणिया वकील…, आयुष कुमार ने बैठो सांवरिया सरकार गढ़ मंडफिया में… सहित पिंटू सेन आदि कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी । मंच का संचालन कुमार शिव पिथास के द्वारा किया गया । अंकित बाबू व पुष्कर मेवाड़ी ने अपने नृत्य से सब का मन मोह लिया । वही हनुमान जी, माताजी व भेरुजी की झांकियां सजाई गई । गौ सेवक मोहनदास महाराज व भजन गायक धनराज जोशी आदि का स्वागत किया । भजन संध्या में बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे, वही ग्रामीण जगह-जगह अलाव जलाकर भजन संध्या का आनंद लेते हुए दिखाई दिए ।।

Author: shiningmarwar
Super