90 Views
भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर बनकाखेड़ा चौराहे पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया । सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । बनकाखेड़ा चौराहे पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी, बाइक दुसरी बाइक से टकरा गई, इसमें पहली बाइक सवार महावीर पिता पूरण वैष्णव निवासी ककरोलिया माफी घायल हो । घायल को परिजन निजी वाहन से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां घायल का उपचार जारी है ।।

Author: shiningmarwar
Super