Home » भीलवाड़ा » नीरज का सहायक आचार्य हिन्दी में चयन

नीरज का सहायक आचार्य हिन्दी में चयन

86 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव‌ ):- नीरज शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी भीलवाड़ा का RPSC द्वारा आयोजित सहायक आचार्य – हिन्दी में चयन हुआ है । नीरज ने 2011 में दसवीं RBSE में मेरिट में जगह बनाई थी, बारहवीं CBSE में विज्ञान संकाय में 94.4% अंक अर्जित करने के उपरांत सिविल इंजीनियरिंग की । इंजीनियरिंग के बाद साहित्य में रुचि होने के कारण हिंदी से MA किया और MA के दौरान ही प्रथम प्रयास में NET व JRF उत्तीर्ण कर लिया था । JRF फेलोशिप के दौरान ही सहायक आचार्य की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में नीरज ने सफलता हासिल की । RPSC द्वारा जारी परिणाम में संपूर्ण राजस्थान से कुल 214 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This