Home » भीलवाड़ा » 20 गांवो से आए 81 नेत्र रोगियो का किया उपचार भीलवाड़ा

20 गांवो से आए 81 नेत्र रोगियो का किया उपचार भीलवाड़ा

87 Views

( बलराम वैष्णव ):- श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में आयोजित किया गया,‌ जिसमें 20 गांवो से आए 81 नेत्र रोगियों को निःशुल्क परामर्श दे उपचार किया गयाज्ञ। समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि नेत्र रोगियों को डॉ कृष्णा हेडा द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया । 21 दिसंबर को चयनित किए गए नेत्र रोगियों के नेत्र आपरेशन किए जाएंगे 22 दिसंबर को ऑपरेशन हुए रोगियों को निःशुल्क दवाइयां व काले चश्मे वितरित किए जाएंगे एवं 23 को रोगियों के आंखों की पुनः जांच की जाएगी, इस अवसर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी, श्यामसुंदर पारीक, जेके मित्तल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, अरुण जागेटिया, छीतरमल लढ्ड़ा, सुभाष अग्रवाल, दयाशंकर शुक्ल, रामनारायण शांता सोमानी आदि उपस्थित थे ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This