भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा व बड़ला गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को साइकिल वितरण की गई, साइकिल पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे । बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय में सत्र 2024-25 में बनकाखेड़ा विद्यालय में कक्षा 9 में अध्यनरत 28 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण की गई । इस दौरान सरपंच रामूदेवी गाड़री की अध्यक्षता में साइकिल वितरण की गई । प्रधानाचार्य नवरतन सिंगलिया ने बालिकाओं को राज्य सरकार की योजना के महत्व को बताते हुए, अतिथियों का आभार व्यक्त किया । बड़ला विद्यालय में 36 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण की गई, प्रधान करण सिंह बेरवा व सरपंच शिवराज जाट ने अध्यक्षता की, इस दौरान उप सरपंच शैतान सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश तिवारी, दिनेश खालिया, गोपाल सिंह, आत्माराम, परसराम, अंबालाल, लक्ष्मण सिंह, जोगेंद्र सिंह चौहान, दयाशंकर खोईवाल, उर्मिला पारीक, चिन्मेश वैष्णव, अनिल ओझा, राजेंद्र कुमार मीणा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।।

Author: shiningmarwar
Super