Home » भीलवाड़ा » प्रधानमंत्री के *मन की बात* का 117 वा एपिसोड रविवार 29 को

प्रधानमंत्री के *मन की बात* का 117 वा एपिसोड रविवार 29 को

83 Views

भीलवाड़ा 28 दिसंबर( बलराम वैष्णव )- भीलवाड़ा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश गाइडलाइन के अनुसार अजमेर संभाग प्रभारी विजेंद्र पूनिया, जिला प्रभारी रतन लाल गाडरी, के मार्गदर्शन एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण 117 वा कार्यक्रम 29 दिसंबर रविवार प्रातः 11 बजे भीलवाड़ा शहर के चारों मंडल सहित पूरे भीलवाड़ा जिले भर मे सभी मंडलों पर बूथ स्तर तक सुना व देखा जाएगा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा शहर मे मुख्य कार्यक्रम शास्त्री मंडल में रेखा कंवर के निवास स्थान 17/01- ए नेहरू विहार बंधन बैंक वाली बिल्डिंग, बालाजी मार्ग सुवाणा रोड, भीलवाड़ा पर रखा गया है मन की बात के जिला संयोजक विजय हिंगोरानी के अनुसार प्रशांत मेवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This