Home » Uncategorized » मन की बात का 117 वां संस्करण भाजपाईयों ने नेहरू विहार में सुना

मन की बात का 117 वां संस्करण भाजपाईयों ने नेहरू विहार में सुना

105 Views

679842d6-8cf9-4b70-bcec-e69c3b8202e2 भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- मन की बात का 117 वां संस्करण भाजपाईयों ने वार्ड नं. 53 में के बूथ संख्या 175/76 में रेखा कंवर के निवास 17/01 ए, बालाजी मार्ग, सुवाणा रोड़, नेहरू विहार, भीलवाड़ा पर देखा व सुना । इस अवसर पर मन की बात जिला संयोजक मन की बात विजय हिंगोरानी ने बताया की काफी संख्या में जिले के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने मन की बात को सुना व देखा । मन की बात के 117 वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को अपने स्थानीय त्योहारों, परंपराओं और रीति-रिवाजों को बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ये तत्व हमारे समाज की आत्मा हैं और हमें उन्हें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना चाहिए । जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा करते हुए, मोदी ने सभी से सतत विकास के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने प्लास्टिक उपयोग को कम करने और वृक्षारोपण जैसी पहलों को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया । स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सही पोषण के महत्व पर बात की गई। पीएम मोदी ने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और संतुलित आहार के लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों के पोषण पर ध्यान केंद्रित किया । शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और कौशल विकास की आवश्यकता पर चर्चा की गई। मोदी ने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और उद्यमिता की ओर प्रेरित करने के लिए कई योजनाओं का उल्लेख किया । खेलों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हुए, पीएम मोदी ने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने खेलों में भारतीय प्रतिस्पर्धा की चुनौतियों और उपलब्धियों पर बात की और अधिक युवा खिलाड़ियों को आगे आने के लिए प्रेरित किया । प्रधानमंत्री ने देश की जनशक्ति को संजीवनी बताया, यह कहते हुए कि हर नागरिक के योगदान से देश की विकास की यात्रा संचालित होती है। उन्होंने मिलकर काम करने की भावना को बढ़ावा दिया । भाषाओं और सांस्कृतिक विविधता के महत्व को उजागर किया गया। पीएम मोदी ने प्राचीन भारतीय साहित्य और भाषाओं के संरक्षण की आवश्यकता पर विचार किया और युवाओं से स्थानीय भाषाओं और साहित्य के प्रति रुचि रखने का आह्वान किया । इस एपिसोड में, प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे अपने समुदायों के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं और सभी मिलकर एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि एकता और मिल जुलकर काम करना ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ इस संस्करण का समापन किया । मन की बात के 117 वें संस्करण के श्रवण कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री गोपाल तेली, शास्त्री मण्डल अध्यक्ष पीयुष डाड, मण्डल महामंत्री राहुल सोनी, मण्डल मंत्री रेखा कंवर, भगवान सिंह, पंकज शर्मा, कैलाश सोनी, जितेन्द्र जोशी, अजय जोशी, गोवर्धन वैष्णव, संजय वैष्णव, आदित्य खटीक, सीमा कंवर, माया कसेरा, ज्योति वैष्णव, पूजा वैष्णव, चन्दा कंवर, रितु हेड़ा, प्रवीण दत्त, कान्ता दत्त, अमित कसेरा, प्रदीप शर्मा, अभिषेक खटीक, शिशुपाल, कैलाश सेन, कैलाश लक्षकार, अन्तिम प्रभा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This