96 Views
भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- अवंतिका सेवा संस्थान के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर नव वर्ष पर जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए, जिस प्रकार बच्चों के चेहरे खिल उठे । संस्थान के अध्यक्ष शौकीन व्यास ने बताया कि अवंतिका सेवा संस्थान के एक वर्ष पूर्ण होने पर नव वर्ष के उपलक्ष पर आज घाटीला खेड़ा, जीण माता मंदिर, श्रावण नगर जी स्कूल के पास 30 जरुरत मंद बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए, साथ ही बच्चों को नाश्ता भी दिया । जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे । संस्था निरंतर गरीब व जरूरतमंद बच्चों का सहयोग करती रहती है ।।

Author: shiningmarwar
Super