भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती खजीना गांव में हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के कई गांवों की हरि बोल प्रभात फेरी की मंडलिया शामिल हुई, जिससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया । प्रभात फेरी संचालक कर्ता श्याम सुंदर श्रोत्रिय ने बताया की खजीना गांव में बाबूलाल जाट के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । प्रातः 10:15 बजे भेरुनाथ मंदिर से प्रभात फेरियां प्रारंभ हुई, जो शिवालय, चारभुजा नाथ मंदिर, तेजाजी मंदिर सहित गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरी । ग्रामीणों द्वारा जगह पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरिया का स्वागत किया गया, साथ ही अल्पाहार की व्यवस्था की गई । इस दौरान हरि कीर्तन से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया, हर गली-मोहल्ले में हरि बोल, चारभुजा नाथ, जय श्री राम के जयकारों का जयघोष किया गया । हरी बोल प्रभात फेरी में 41 गांवों की मंडलिया शामिल हुई । प्रभात फेरी का समापन दोपहर 3:15 बजे भैरुनाथ मंदिर पर हुआ, जहां प्रसाद जी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई ।।

Author: shiningmarwar
Super