Home » भीलवाड़ा » बड़लियास रामलीला में रावण वध व राम का राज्याभिषेक का मंचन किया

बड़लियास रामलीला में रावण वध व राम का राज्याभिषेक का मंचन किया

80 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में बड़े चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण पर संगीतमय रामलीला का मंचन किया, नौ दिवसीय रामलीला के आखिरी दिन रविवार रात्रि को रावण का वध के साथ ही भगवान श्री राम के राज्याभिषेक का मंचन किया गया । बड़े चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण पर हिंदू सत्य सनातन कला मंडल काशी प्रयाग, उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा संगीतमय रामलीला का मंचन किया गया, जिसमें कई कलाकारों ने रामलीला के विभिन्न पात्रों का मंचन किया । आखिरी नवें दिन रविवार रात्रि को राम और रावण युद्ध भूमि में आमने सामने होते है तब प्रभु रामचंद्र जी रावण को प्रणाम करते हैं तब रावण कहता है कि हे राम युद्ध में आकार प्रणाम कर रहे हों, आज मैं तुम से एक एक कर प्रतिशोध लूंगा, तब राम जी कहते हैं कि हे महाराज आप विप्र वंश के हो इस लिए मैने आप को प्रणाम किया, फिर एक दूसरे में घमासन युद्ध हुआ भगवान श्री राम ने रावण का वध कर दिया और असत्य पर सत्य की विजय हुई, इसके बाद लंका में महाराज सुग्रीव का राज्याभिषेक किया गया, वहीं माता सीता अग्नि परीक्षा देकर भगवान श्री राम के पास पहुंची, फिर प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी, हनुमान जी, महाराज विभीषण, महाराज सुग्रीव, जामवंत आदि कई पुष्पक विमान में विराजमान होकर अयोध्या पहुंचे, अयोध्या में कुलगुरु वशिष्ट के द्वारा उनका राज्याभिषेक किया जाता है । रामलीला में सोनू मिश्रा ने भगवान श्री राम, आशुतोष शुक्ला ने भाई लक्ष्मण जी, अजीत शुक्ला ने माता सीता, श्याम सुंदर शुक्ला ने वशिष्ठ, परमेश्वर दुबे ने महाराजा रावण, आनंद शुक्ला ने विभीषण जी के पात्रों का मंचन किया ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This