Home » भीलवाड़ा » रामलला प्राण प्रतिष्ठा वर्ष गांठ पर सवाईपुर में छप्पन भोग तो बोर्डियास में प्रभात फेरी

रामलला प्राण प्रतिष्ठा वर्ष गांठ पर सवाईपुर में छप्पन भोग तो बोर्डियास में प्रभात फेरी

97 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में बुधवार को सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, कुड़ी, बोरखेड़ा, कांदा खरेड़, खजीना आदि कई गांवों के मंदिरों पर महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया । ग्रामीणों ने अपने घरों, आंगन व मंदिरों पर दीप जलाकर दीपावली का यह महापर्व मनाया, वही महिलाओं ने मंदिरों पर मंगल गीत गाये । वही सवाईपुर कस्बे के बड़े चारभुजा नाथ मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया, वही बोर्डियास गांव में हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । ग्रामीण विमल आचार्य, दयाल सिंह ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर सवाईपुर में बड़े चारभुजा नाथ मंदिर पर सायं 4:15 बजे छप्पन भोग की झांकी दर्शनों के लिए सजाई गई, वही संध्या के समय महा आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया । क्षेत्र के बोर्डियास गांव में चारभुजा नाथ मंदिर पर हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के 21 गांवों की प्रभात फेरी की मंडलिया शामिल हुई, जिस गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This