Home » भीलवाड़ा » कुंभ जा रहे आठ जनों की सड़क हादसे में मौत, पांच जने बड़लियास के, गांवों में पसरा मातम

कुंभ जा रहे आठ जनों की सड़क हादसे में मौत, पांच जने बड़लियास के, गांवों में पसरा मातम

71 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- उत्तर प्रदेश प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने जा रहे बड़लियास के पांच युवकों सहित आठ जनों की जयपुर के दूदू के पास सड़क हादसे में मौत हो गई, जैसे ही मौत की सूचना गांव में मिली तो गांव में सन्नाटा पसरा गया और घरों में कोहरा मच गया । सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर ने बताया कि जानकारी मिली थी आज दोपहर करीब 3 बजे बिम्बोरियो की ढाणी स्टेण्ड के पास एनएच 48 अजमेर से जयपुर की तरफ रोडवेज बस ने ईको कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई, इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच जने बड़लियास निवासी हैं, जिसम बड़लियास निवासी दिनेश पुत्र मदन लाल रैगर, नारायण लाल पिता रामेश्वर लाल बैरवा, बबलू मेवाडा उर्फ रविकांत मेवाड़ा पुत्र मदनलाल मेवाडा, किशन लाल पुत्र जानकी लाल चतुर्वेदी, मुकेश रैगर पुत्र उदय लाल रैगर व मुकन्दपुरिया निवासी प्रमोद पुत्र मूलचन्द तथा फलासिया निवासी प्रकाश पिता घीसालाल मेवाड़ा, शंकर पिता नाथू रैगर की इस हादसे में मौत हो गई । यह सभी आज गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बड़लियास से प्रयागराज जाने के लिए निकले जो एनएच 48 जयपुर होते हुये जा रहे थे, इसी दौरान जयपुर ग्रामीण के मौखमपुरा थाना क्षेत्र के बिम्बोरियो की ढाणी स्टेण्ड के पास एनएच 48 अजमेर से जयपुर की तरफ एक रोडवेज बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर खुदकर दूसरी तरफ से आ रही कार को टक्कर मार दी, इस हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, ग्रामीणों व राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से‌ शवों को कार से बाहर निकाला । मौखमपुरा पुलिस ने शवों दूदू मोर्चरी में रखवा कर परिजनो को सुचना दी गई । हाथसे की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो गांव में सन्नाटा पसरा गया और घरों में कोहराम मच गया, ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से परिजनों को ढांढस बंधाया कर सांत्वना दिला रहे, वही परिजन मौके के लिए रवाना हो गए, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधि सड़क हादसे में शिकार हुए मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 21 लाख मुआवजा की मांग की, वही कहा कि अगर माग नहीं मानी तो अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This