भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में माघ शुक्ल द्वादशी के विशेष अवसर पर शक्करगढ़, जहाजपुर के नकलक परिवार द्वारा विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया गया, साथ ही भजन गंगा में मारो चारभुजा रो नाथ चतुर्भुज भाला वालो रे…, कई भजनों के साथ भजन बयार बही, इस अवसर पर चारभुजा नाथ को नयी पोशाक धारण कराकर भक्तों द्वारा विशाल छप्पन भोग धराया जाएगा । ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार का छप्पन भोग भंवरलाल, भगवान स्वरूप ( सेवानिवृत्ति अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग ,चंबल प्रोजेक्ट ), राजेंद्र कुमार, अभिनव नकलख की ओर से आयोजित हुआ जिसमें सुनील गंधर्व मान्डल टीम की ओर से भजन गंगा में चारभुजा के विभिन्न भजन गाए जिसमें भक्तगण झूम उठे, मंदिर को चारों ओर से फूलों एवं गुब्बारों से विशेष आकर्षक ढंग से सजाया गया
दोपहर मे मंदिर ट्रस्टियों की उपस्थिति में ध्वजा अर्पण की गई तत्पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के सरक्षक उदयलाल समदानी,रामेश्वर तोषनीवाल, अध्यक्ष चंद्रसिह तोषनीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल मुकुंद राठी, उपाध्यक्ष रामस्वरूप तोषनीवाल, मंत्री प्रहलाद भदादा, रमेश जागेटिया, बद्रीलाल डाड, सत्यनारायण सोमानी सहित नकलक परिवार के परिवारजन सहित प्रबुद्धजन भक्तगण उपस्थित थेक्ष।।

Author: shiningmarwar
Super