Home » भीलवाड़ा » माता-पिता के चरणों में स्वर्ग- डॉ.प्रतिष्ठा सवाईपुर विद्यालय में मनाया मातृ पितृ दिवस

माता-पिता के चरणों में स्वर्ग- डॉ.प्रतिष्ठा सवाईपुर विद्यालय में मनाया मातृ पितृ दिवस

80 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मातृ पितृ दिवस का कार्यक्रम मनाया । विद्यालय के कई बच्चों ने माता-पिता के चरण वंदन एवं पूजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने की । बच्चों ने अपने माता-पिता को तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर मिट्ठू लाल प्रजापत, गोपाल तेली, मोहन प्रजापत, जोरावर सिंह, गोपाल दरोगा, शंकर सिंह, संतोष देवी प्रजापत, चंदा तेली, रतनी दरोगा सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा, कार्यक्रम का संचालन अमृता शर्मा ने किया । प्रधानाचार्या डॉक्टरेट प्रतिष्ठा ठाकुर ने इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों को संदेश दिया कि माता-पिता ही पहले गुरु हैं और माता-पिता के चरणों में ही स्वर्ग और भगवान का वास है, इसलिए हमेशा माता-पिता का आदर करें और कभी भी माता-पिता की आंखों में स्वयं की वजह से आंसू ना आए, इस बात का हमेशा ध्यान रखें ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This