66 Views
भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- कस्बे की निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में महाशिवरात्रि की पावन अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन कल 25 फरवरी मंगलवार रात्रि को किया जाएगा । ग्रामीण कमलेश राव ने बताया कि शिव नवयुवक मंडल शिवनगर एवं समस्त ग्रामवासी बनकाखेड़ा के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर पूर्व संध्या में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कल मंगलवार रात्रि को भजन गायक युवराज वैष्णव, दीपक तिजारा के द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी, वही जादूगर व झांकी कलाकार सांवर वैष्णव शाहपुरा के द्वारा हनुमान जी, माताजी व शंकर भगवान की झांकियां सजाई जाएगी ।।

Author: shiningmarwar
Super