Home » भीलवाड़ा » ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते दो बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख, किसान की मेहनत पर फिर पानी

ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते दो बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख, किसान की मेहनत पर फिर पानी

51 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती रेडवास ग्राम पंचायत के बलिया खेड़ा गांव में एक खेत पर ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिससे आग की चपेट में आने से किसान की दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जिस किसान परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, क्योंकि किसान ने गेहूं की फसल को बड़ी मेहनत से उगाया । किसान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीताराम रायका ने बताया कि दोपहर करीब 3:00 बजे बलिया खेड़ा गांव में गोपाल पिता मोतीलाल जाट के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई, आग से खेत में खड़ी दो बीघा गेहूं की फसल व खेत में पड़े 20 से अधिक प्लास्टिक के पाइप बुरी तरह से जलकर राख हो गए, आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आसपास के कुंए की मोटर चलाकर तथा पानी के टैंकरों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, वही रायका ने इसकी सूचना बिगोद सहायक अभियंता, सवाईपुर चौकी पुलिस व विधुत ग्रीड़ पर दी, सूचना पर पटवारी भंवर सिंह, लाइनमैन गणेश आचार्य मौके पर पहुंचे और खराबे का आकलन कर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया, अधिकारियों के सामने ही किसान परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया । ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया तब तक गेहूं की फसल व पाइप जलकर राख हो गए । वही ग्रामीण गोपाल जाट, कपिल जाट, सांवरमल जाट, मथुरा लाल जाट, रमेश जाट, कन्हैयालाल जाट, सांवर जाट, भोपाल जाट, लादू जाट, भेरूलाल शर्मा, चुन्नीलाल जाट सहित अन्य कई ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This