Home » भीलवाड़ा » स्कार्पियो ने कार को मार टक्कर, कार कचोरी के ठेले से टकराई, पिता पुत्र घायल

स्कार्पियो ने कार को मार टक्कर, कार कचोरी के ठेले से टकराई, पिता पुत्र घायल

82 Views


भीलवाड़ा( बलराम वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर अगरपुरा के कोटडी चौराहे पर आज दोपहर बाद एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार अनियंत्रित होकर कचोरी के ठेले से टकराई, जिसमें ठेला मालिक पिता पुत्र घायल हो गए, घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची । एएसआई भंवरलाल अहीर ने बताया कि अगरपुरा के कोटडी चौराहे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने आगे चल रही कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें के बाद कार अनियंत्रित होकर कचोरी के ठेले से जा टकराई, जिसमें कार व कचोरी का ठेला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये । वहीं ठेले पर काम कर रहे ठेला मालिक सुवाणा निवासी राजू पिता भेरु जाट व पुत्र भावेश घायल हो गये, घायल पिता पुत्र को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज जारी है । वही स्कॉर्पियो टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गई, बड़ी संख्या में ग्रामीण व राहगीरी मौके पर जमा हो गए, ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पहुंचा ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This