भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती चावंडिया ग्राम में चारभुजा नाथ फूलडोल महोत्सव व छप्पन भोग का आयोजन 26 अप्रैल को किया जाएगा । ग्रामीण फूलडोल महोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए है । फूलडोल समिति सदस्यों ने बताया की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी चावंडिया चारभुजानाथ फूलडोल महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा, वही ठाकुर जी को छप्पन भोग का भोग भी लगाया जायेगा । वही सायं 6.15 बजे ठाकुर जी महाराज भगवान में विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे, जो गाजे-बाजे के साथ गांव में भ्रमण करते हुए चामुंडा माता तालाब में बने पांडाल में पहुंचेंगे, जहां रात्रि 9.15 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भजन गायक पूसा लाल माली, श्यामलाल गुर्जर, युवराज वैष्णव, हेमलता वैष्णव, सुमित उपाध्याय, आयुष शर्मा आदि भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, वही अंकित बाबू एंड पार्टी भाव नृत्य व झांकियां की प्रस्तुति देंगे ।।

Author: shiningmarwar
Super