12 Views
भीलवाड़ा 5 सितम्बर ब्रह्माकुमारीज के नेहरू विहार केन्द्र पर शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा- सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, रामेश्वर बाल्दी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, गोवर्धन लाल वैष्णव उपाध्यक्ष नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति, डॉ निर्मला तापडिया – विभागाध्यक्षा विज्ञान विभाग, महिला आश्रम बी एड कोलेज , रमेश खोईवाल भाजपा शास्त्री मण्डल अध्यक्ष आदि उपस्थित थे ।दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ। सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे डॉ राज कुमार सेन ने आदर्श शिक्षक की विशेषताएँ बतायी केन्द्र संचालिका बी के अनिता दीदी ने शिक्षक – संस्कार और संस्कृति के ध्वजवाहक विषय पर अपने विचार रखे ।कार्यक्रम में सौ से अधिक शिक्षक सम्मिलित हुए ।संचालन बी के कंचन और विशाखा ने किया

Author: shiningmarwar
Super