भीलवाड़ा(बलराम वैष्णव):-भीलवाड़ा नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति भीलवाड़ा द्वारा चतुर्थी गरबा महोत्सव के पांचवें दिन के स्पॉन्सर सारथी सोलर कोटा कमल द्वारा बच्चों वह महिलाओं को दिए गए परितोषित जिसमें विभिन्न प्रकार के बच्चों के गेम हुए। मुंह में चम्मच रखकर चम्मच के ऊपर नींबू रखकर नींबू रेस हुई जिसमें प्रथम स्थान अक्षित, द्वितीय पीयूष जीनगर और बच्चों के डांडिया राउंड में कृष्णा प्रथम रही वह द्वितीय रिषिता व तृतीय अनिका रही। महिला गरबा राउंड में नीलम तिवाड़ी प्रथम रही वह टीना पारीक द्वितीय तृतीय सोनाक्षी जांगिड़ रही। किशन शर्मा, मुकेश वैष्णव, केदार वैष्णव, बालू सुथार ,मनीष सुवालका, भैरू शंकर, तिवाड़ी ,जितेंद्र जोशी ,द्वारका प्रसाद सोमानी ,लखन वैष्णव,महेंद्र सिंह की मौजूदगी में पारितोषिक दिए गए ।भगवान सिंह चौहान ने बताया कि इस बार नेहरू विहार में अनोखे ढंग से गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है। कदम फाउंडेशन संस्था भीलवाड़ा द्वारा नारी सशक्तिकरण के तहत आयोजित हाड़ी रानी सम्मान समारोह भी कल रखा गया है।
Author: shiningmarwar
Super