Home » भीलवाड़ा » डॉ. प्रवीण तोगड़िया कल आयेंगे सवाईपुर हरी बोल प्रभात फेरी का भी होगा आयोजन

डॉ. प्रवीण तोगड़िया कल आयेंगे सवाईपुर  हरी बोल प्रभात फेरी का भी होगा आयोजन

27 Views

भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया कल सोमवार 8 दिसंबर को सवाईपुर आयेंगे, दोपहर 2:15 बजे सवाईपुर पहुंचेंगे, राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाअध्यक्ष अनिल कुमार साहू के नेतृत्व मे रास्तों में कई जगह स्वागत किया जाएगा । जिला अध्यक्ष अनिल साहू ने बताया कि कल सोमवार दोपहर 1 बजे ढ़ेलाणा चौराहे पर स्वागत किया जाएगा, इसके बाद निजी होटल का उद्घाटन करेंगे, यहां से रवाना होकर मुख्य चौराया, तेजाजी चौक होते हुए जिला अध्यक्ष साहू के निवास स्थान पर पहुंचेंगे, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद भोजन व विश्राम का कार्यक्रम रहेगा तथा जिसमें संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित होंगे । इससे पूर्व प्रातः 8:15 बजे हरी बोल प्रभात फेरी का आयोजन भी होगा, जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों की प्रभात फेरी की मंडलियां पहुंची ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This