Home » भीलवाड़ा » कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष जाट का सवाईपुर में स्वागत

कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष जाट का सवाईपुर में स्वागत

10 Views

भीलवाड़ा ( बलराम  वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में सोमवार को पूर्व मंत्री व कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामलाल जाट का स्वागत किया गया ।सवाईपुर से गुजरते समय सवाईपुर चौराहे पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामलाल जाट का सोमवार सुबह कोटड़ी ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व सरपंच महावीर सुवालका के नेतृत्व में स्वागत किया गया । इस दौरान जिला अध्यक्ष जाट का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा की । इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश शर्मा, भैरू नोदल, श्यामलाल शर्मा, कालुलाल जाट, प्रभुलाल जाट, मुकेश सेन, रामेश्वर माली, नारायण जाट, केलाश जाट,बालू जाट, रामचन्द्र जाट,रामेश्वर जाट, छोटु वैष्णव, भगवान माली, चन्द्र प्रकाश लोढ़ा, मुकेश सैन आदि कई मौजूद रहे ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This