8 Views
भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, बड़ला, बनकाखेड़ा सहित अन्य गांवों में इन दोनों खेतों में अफीम की फसल लहरा रही है, जिसमें किसान निराई गुड़ाई कर रहे हैं । सवाईपुर के अफीम काश्तकार रतनलाल कुमावत ने बताया कि सरकार द्वारा लाइसेंस जारी करने के बाद किसानों ने अफीम की बुवाई की, इन दोनों खेतों में अफीम की फसल लहरा रही है, अफीम काश्तकार खरपतवार मिटाने के साथ ही छोटी बड़ी घास को निकल रहे हैं ।।
Author: shiningmarwar
Super