Home » भीलवाड़ा » काले सोने की निराई गुड़ाई में जुटे अफीम काश्तकार

काले सोने की निराई गुड़ाई में जुटे अफीम काश्तकार

8 Views

भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, बड़ला, बनकाखेड़ा सहित अन्य गांवों में इन दोनों खेतों में अफीम की फसल लहरा रही है, जिसमें किसान निराई गुड़ाई कर रहे हैं । सवाईपुर के अफीम काश्तकार रतनलाल कुमावत ने बताया कि सरकार द्वारा लाइसेंस जारी करने के बाद किसानों ने अफीम की बुवाई की, इन दोनों खेतों में अफीम की फसल लहरा रही है, अफीम काश्तकार खरपतवार मिटाने के साथ ही छोटी बड़ी घास को निकल रहे हैं ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This