Home » भीलवाड़ा शहर » अभियान के तहत सोमवार को जिले में कुल 04 प्रकरण बनाकर 03 वाहन जब्त किए

अभियान के तहत सोमवार को जिले में कुल 04 प्रकरण बनाकर 03 वाहन जब्त किए

153 Views

भीलवाड़ा, 6 मई। जिला कलक्टर भीलवाडा श्री नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चल रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध अभियान में सोमवार को भीलवाड़ा जिले में कुल 04 प्रकरण बनाकर 03 वाहन जब्त किये गए। 01 डम्पर चुनाई पत्थर (गिट्टी) पुलिस थाना सदर एवं 02 पिकअप माईका पुलिस थाना आसीन्द में अवैध निर्गमन के दौरान जब्त किये गये। अभियान के दौरान 33.1 लाख रूपये शास्ती राशि वसूली की गई।

खनि अभियंता ने बताया कि अब तक उपखण्ड आसीन्द में 05 प्रकरण, उपखण्ड भीलवाड़ा में 06 प्रकरण, उपखण्ड बिजौलिया में 09 प्रकरण, उपखण्ड गंगापुर में 10 प्रकरण, उपखण्ड गुलाबपुरा में 05 प्रकरण, उपखण्ड हम्मीरगढ़ में 07 प्रकरण, उपखण्ड करेड़ा में 01 प्रकरण, उपखण्ड माण्डल में 04 प्रकरण, उपखण्ड रायपुर में 10 प्रकरण एवं उपखण्ड माण्डलगढ़ में 15 प्रकरण बनाये गये है। परिवहन विभाग द्वारा अब तक 24 प्रकरण बनाकर 0.96 लाख रूपय की शास्ती राशि वसूली गई है। अभियान के दौरान अब तक कुल 41.25 लाख रुपए की शास्ती राशि वसूली गई है।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This