Home » राजस्थान न्यूज़ » अवैध खनन के विरुद्ध रखे जीरो टॉलरेंस जिला कलक्टर नमित मेहता ने विभिन्न विभागों की प्रगति की ली समीक्षा बैठक अवैध खनन/ निर्गमन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत उपखंड अधिकारी कारवाई बढ़ाए- जिला कलक्टर नमित मेहता मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अवैध खनन के विरुद्ध रखे जीरो टॉलरेंस जिला कलक्टर नमित मेहता ने विभिन्न विभागों की प्रगति की ली समीक्षा बैठक अवैध खनन/ निर्गमन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत उपखंड अधिकारी कारवाई बढ़ाए- जिला कलक्टर नमित मेहता मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

127 Views

भीलवाड़ा, 07 मई। अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए करवाई बढ़ाई जाए। यह बात जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को उपखंड अधिकारियों तथा पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी के साथ डीओआईटी के वीसी कक्ष से आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। जिला कलेक्टर ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति रख कार्रवाई करें। बैठक में उन्होंने अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उपखंडवार अब तक की गई करवाई की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी अवैध खनन की रोकथाम के लिए रात्रि में भी मॉनिटरिंग करें, अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखते हुए जीरो टॉलरेंस रखते हुए कार्रवाई करें।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने संयुक्त कारवाई बढ़ाकर अवैध खनन को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए, साथ ही ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया।

खनि अभियंता ने बताया कि अभियान के तहत अब तक अवैध खनन, निर्गमन तथा भंडारण व धारा 177 के कुल 77 प्रकरण बनाए गए है। इसमें से 10 में एफआईआर दर्ज की गई है साथ ही 800.40 टन खनिज जब्त किया गया है। 7 एस्केवेटर/जेसीबी/ क्रेन तथा 45 अन्य वाहन व मशीन जब्त की गई है। अब तक 45.31 लाख रुपए की वसूली की गई है।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने अक्षय तृतीया (आखातीज) 10 मई व पीपल पूर्णिमा 23 मई  पर्व एवं अन्य अवसरों पर होने वाले जिले में बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम की कार्यवाही के लिए जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट दिशा निर्देश जारी किये । साथ ही इसकी रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने को निर्देशित किया गया।  बाल विवाह को रोकने के लिए जन-सहभागिता व चेतना जागृत करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में एक्सीडेंट पॉइंट रेक्टिफाई करने, ब्लॉकवार जनाधार वेरिफिकेशन पेंडेंसी का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।

सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने मौसमी बीमारी पर नियंत्रण, हीट वेव से बचाव के लिए आवश्यक जानकारियां दी। जिला कलक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित करें की सभी राजकीय व निजी अस्पताल के पास फायर एनओसी हो।

इसके अतिरिक्त श्री मेहता ने राजस्व के लंबित प्रकरणों के शीघ्र समयबद्ध निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।

वीसी के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी श्रीमती वंदना खोरवाल, एएसपी विमल सिंह, उपखंड अधिकारी एएन सोमनाथ सहित पुलिस, माइनिंग विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This