140 Views
भीलवाड़ा 14 मई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाडा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक ने बताया कि सत्र 2024-25 व 2024-26 में राज्य की समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एनसीवीटी व एससीवीटी के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन-पत्र 15 मई से आमंत्रित किए गए है।
इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 10 जुलाई है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 सितम्बर 2024 को 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। अस्थाई मेरिट लिस्ट 16 जुलाई को जारी की जाएगी। संस्थान प्रबंधन समिति सीटों पर संबंधित संस्थानो में संस्थान स्तर पर प्रवेश तिथि 19 जुलाई रहेगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नं. 9929447862 व 9413054225 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Author: shiningmarwar
Super