भीलवाडा, 28 मई। विटामिन-ए की कमी के कारण बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों व सहयोग से जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के लक्षित 2 लाख 63 हजार 890 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 29 मई बुधवार से आगामी 29 जून, 2024 तक विटामिन-ए कार्यक्रम के तहत दवा पिलाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने यह जानकारी देकर बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से प्रति वर्ष दो बार बच्चों को विटामिन-ए खुराक पिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाता है। इसके लिए जिला व ब्लॉक स्तर, सेक्टर व आंगनबाड़ी स्तर पर कार्य योजना तैयार कर लक्षित सभी बच्चों को यह दवा पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि नौ माह से 12 माह तक के बच्चों को एक एमएल तथा एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो एमएल विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। विभाग की ओर से चिकित्सा संस्थानों, उप स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी, सीएचसी, उप जिला अस्पताल व जिला अस्पताल में विटामिन-ए की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर समस्त बीसीएमओ व चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों सहित स्वास्थ्यकार्मिकों को शत-प्रतिशत बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के निर्देश दिये गये है।
अति0 सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि विटामिन-ए कार्यक्रम के तहत 9 माह से 12 माह तक विटामिन-ए की अतिरिक्त खुराक पिलाने के लिए एक वर्ष से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को चिन्हित किया गया है। आशा सहयोगिनियों द्वारा घर घर जाकर विटामिन-ए की खुराक के लिए बच्चों की पहचान कर ड्यू लिस्ट तैयार की जाएगी। विटामिन-ए अभियान के दौरान कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर आंगनबाडी केंद्रों, शहरी व ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी क्षेत्र में अरबन पीएचसी में सभी लक्षित बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाई जाएगी।

Author: shiningmarwar
Super